टच पैड कम्प्युटर स्क्रीन पर पॉइंट करने के लिए टच स्क्रीन जैसा ही उपकरण है ये भी माउस का एक विकल्प है आरंभ में यह केवल लैपटाप में आया परंतु अब डेस्कटॉप कम्प्यूटर के लिए भी टचपैड बनाए जा रहे है
टचपैड से हमारी उँगलियाँ पॉइंट करती है टचपैड पर उँगलियों द्वारा हम क्लिक, डबल क्लिक तथा ड्रैग करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सके है कुछ टचपैड में तीन विशेष भाग होते है, जोकि माउस की तरह ही होते हैं लेफ्ट क्लिक, राइट क्लिक एवं कर्सर को मूव करने हेतु।
टचपैड एक प्रकार की सेन्सिग डिवाइस है जो हमारी उँगलियों से निकली हीट की सहायता से किसी भी कार्य को संपादित करती है।