Html का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। यह एक प्रोग्रामिंग लैगवेज है। जिसमें वेब पेजों को बनाने और दिखाने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है। एचटीमल कोड को किसी भी टैक्सट एडिटर जैसे नोटपेड में लिखा जा सकता है। इसमें लिखे गए कोड का आउटपूट देखने के लिए ब्राउजर का प्रयोग किया जाता है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप नेविगेटर, ओपेरा या फायरफॉक्स, मॉजिला आदि ब्राउजर (सॉफटवेयर ) है। इनमें सर्वाधिक प्रयोग में आने वाला ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर है। विंडोज में इसे अलग से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
एचटीमल के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के डॉक्यमेंटस को आपस में जोड़ सकते है। तथा विभिन्न इमेज भी इंसर्ट कर सकते है। इस प्रकार एक ही पेज पर विभिन्न मल्टीमीडिया अवयवो को प्रस्तुत किया जा सकता है।
एलीमेंट (Element):-
एलीमेंट वेब पेज पर सूचनाओं के प्रदर्शित होने के तरीके को दर्शाता है। हैडिंग, पैराग्राफ, हाइपरलिंक, लिस्ट, आदि एलीमेंट के कुछ उदाहरण है। एचटीएमएल में निम्न अवयव होते है-
- ओपनिंग टैग (opening tag)
- एट्रीब्युट्स (Attributes)
- कुछ सूचना अथवा जानकारी
- क्लोजिंग टैग (Closing tag)
उदाहरण <p align=”center”> this is Vertexal </p>
टैग (Tag):-
वेब पेज पर विभिन्न प्रकार के अवयवयो जैसे टेबल, लिस्ट, इमेज आदि को प्रदिर्शत करने के लिए टैग का प्रयोग किया जाता है। किसी टैग को से < प्रारंभ तथा > से समाप्त किया जाता है। ये टैग मुख्यत दो प्रकार के होते हैं- पेयर्ड (Paired) तथा सिंगुलर टैग (singular)। पेयर्ड टेग में ओपनिंग तथा क्लोजिंग दोनो ही टैग्स होते है जैसे ….. जबकि सिंगुलर टैग क्लोजिंग टैग नहीं होता है जैसे <br>
एट्रीब्यूट (Attributes):-
इनका प्रयोग किसी टैग की विभिन्न प्रोपर्टीज को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए <p> टैग के Align एट्रीब्यूट का प्रयोग करके पैराग्राफ का अलाइनमेंट Left, right or Center सेट किया जा सकता है। इसी प्रकार <body> टेग के bgcolor एट्रीब्यूट का प्रयोग करके ब्राउजर की बॉडी का बैकग्राउड कलर सेट किया जा सकता है।
उदाहरण:- <body> टैग के bgcolor or <p> टेग के एलाइन एट्रीब्यूट का प्रयोग करके बॉडी का बैकग्राउड रंग हल्का नीला तथा पैराग्राफ को राइट अलाइनसेट किया गया है:-
<title> Vertexal </title>
</head>
<body bgcolor="lightblue">
< p align="right">
Hello, this is my Favorite Website
</p>
</body>
उपरोक्त को सेव करने के लिए फाइल के नाम के साथ.htm or html का प्रयोग करते है। अर्थातएचटीएमएल फाइल का विस्तारक .htm or html होता है।
एचटीएमएल प्रोग्राम का प्रारूपः– एचटीएमएल पेज को मुख्यत दो भागों में विभाजित किया जा सकताहै।
- हेड सेक्शन (Head Section)
- बॉडी सेक्शन (Body Section)