फ्रिज व फ्रीजर को नियमित रूप में डीफ्रोस्ट (defrost) करें। ऐसा करने से मोटर को चालू रखने के लिएआवश्यक ऊर्जा की मात्रा में वृद्धि की जा सकती है
(ii) दीवार तथा फ्रिज के मध्य स्थान पर्याप्त होना चाहिए ताकि फ्रिज के चारों ओर वायु आसानी से परिसंचारित हो सके।
(iii) फ्रिज या फ्रीजर को अत्यधिक ठण्डा न रखें।
(iv) यह सुनिश्चित कर लें कि आपके फ्रिज के दरवाजे की सील वायुकरण (airtight) है या नहीं।
(v) फ्रिज में रखी जाने वाली सामग्रियों को ढककर रखें। विना ढके खाने की नमी निकल जाती है व कम्प्रेशर को अधिक कार्य करना पड़ता है।
(vi) फ्रिज के दरवाजे को बार-बार न खोले।
(vii) फ्रिज के दरवाजे को अधिक समय तक खुला न छोड़े।
(viii) अत्यधिक गर्म खाद्य सामग्री सीधे ही फ्रिज में न रखें।
(ix) फ्रीजर को हमेशा भरा रखे। इससे फ्रिज दक्षतापूर्वक काम करता है और बिजली की बचत होती है।
(x) फ्रिज के पीछे लगी कूलिंग क्वायल पर जमी धूल के कारण इसकी क्षमता घट जाती है जिससे मीटर को बहुत अधिक कार्य करना पड़ता है। इससे विद्युत व्यय बढ़ता है। प्रत्येक घर में वार्षिक विद्युत खपत का 25% फ्रिज द्वारा खर्च होता है।
वाशिंग मशीन (Washing Machine)
(i) जल की अनुकूल मात्रा का उपयोग करें।
(ii) ऊर्जा बचाने के लिए ट्राइमर सुविधा का प्रयोग करें।
(iii) डिटरजेंटा की उचित मात्रा का प्रयोग करें।
(iv) अधिक गंदे कपड़ों के लिए ही गर्म पानी का प्रयोग करें।
(v) इलेक्ट्रॉनिक ड्रायर की बजाय सूर्य के ताप में ही कपड़ों को सुखाएँ।