कुछ महत्वपूर्ण एरिया जहाँ एनीमेशन को एक्स्टेंसिवली इस्तेमाल किया जाता है-
1. Education
टेक्स्ट की तुलना में विडियो एवं इमेजेस के द्वारा किसी भी विषय या बात को हम आसानी से समझ सकते हैं इसलिए एनीमेशन की सहायता से बच्चों को अच्छी चीजों आसानी से समझायी जा सकती है उदाहरण के लिए, यदि तीन घण्टे हम किसी पुस्तक को पढ़ते हैं तो जब तक हम उसको दुबारा न पढ़ें तब तक वह हमें अच्छे से याद नहीं रहता है। लेकिन तीन घण्टे की मूवी का एक एक डायलॉग हमें अच्छे से याद हो जाता है। इसी प्रकार किसी टॉपिक को प्रेजेंटेशन या इमेजेज की सहायता से बताया जाये तो चीजे अच्छी तरह एवं असानी से समझ में आ जाएगी।
2. Entertainment
एमीमेशन का उपयोग इंटरटेनमेन्ट के लिए बहुत होता है खासकर कम्प्यूटर ग्राफिक्स में। दिन प्रतिदिन नए और गैम्स बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं जिनको आप आसानी से डाउनलोड कर चला सकते हैं इंटरटेनमेन्ट के लिए कुछ पिक्चर एवं टीवी शोज खास बच्चों के लिए बनाये जाते हैं।
3. Advertisement
Compaines अपने product को बेचने के लिए ज्यादातर advertisement का इस्तेमाल करते हैं। इन advertisement को अधिक रोचक बनाने के लिए एनीमेशन का use किया जाता है।
4. Marketing
एनीमेशन बहुत ज्यादा creativity लाता है जिस कारण वह आपको ज्यादा demographics तक पहुँचने में मदद करता है।
5. In Scientific Visualization
इनका use accurate और representative scientific visualization बनाने के लिए किया जाता है रिसर्च और analytical studies के लिए, साथ ही इससे 3D model भी बना सकते हैं।
6. Creative arts
Motion graphics का ज्यादा इस्तेमाल creative art बनाने के लिए किया जाता है।
7. Gaming
बिना एनीमेशन के तो gaming industry की कल्पना कट पाना भी सम्भव नहीं है क्योंकि इस इंडस्ट्री में सब चीजों के लिए एनीमेशन की आवश्यकता होती हैं।
8. Simulation
Simulation का इस्तेमाल उन जगहों में किया जाता हैं जहाँ की लोगों के real life training करना dangerous होता है और उन्हें control नहीं किया जा सकता है उदाहरण के लिए pilot simulation जैसे की aeroplane को चलाना।
9. Medical
इसके इस्तेमाल से medical students human autonomy के भीतरी detail को clarity के साथ देख सकते हैं। surgery को practically करने से पहले simulation की हेल्प से प्रैक्टिस करा दी जाती है।
10. Architecture and Engineering
3 डी designing की हेल्प से पहेल कॉम्प्लेक्स architecture को बना लिया जाता है जिससे यह पता चल जाता है कि यह implement करना possible है या नहीं।