Advantage of Animation
- Skill and ability Improvement: Interactive animation से बच्चों और बड़ों को आसानी होती है कॉम्प्लेक्स चीजों को भी आसानी से बहुत कम समय में समझा जा सकता है।
- Interactivity: इंटरैक्टिविटी एक म्यूचुअल एक्शन होता है लर्नर बहुत जल्द इंटरैक्टिव विडियो के माध्यम से कम समय में चीजों को सीख सकता है।
- Engagement ज्यादा होती है। Interactive learning जिनमे live-action animation, stimulation, video, audio, graphics, feedbake, question और answers होती है बो learners में interest पैदा करती है जिस कारण वो ज्यादा engage चीजो को देखते व समझते हैं।
- लचीली एवं सुरक्षित: रियल लाइफ लर्निंग में बहुत सी चीजे भयावह हो सकती है जैसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री में एक्सपेरीमेन्ट्स में होता है कम्प्यूटर एनीमेशन इन सभी के लिए एक अच्छा विकल्प है जो प्रयोग लाइव करना सम्भव नहीं है उनको एनीमेशन विडियो की हेल्प से आसानी से समझा जा सकता है।
- मोटिवेशन : एनीमेशन से काफी इंस्पाइरिंग और इंटरैक्टिव तरीके से लोगों को समझाया जा सकता है इसलिए ये एक बेहतर तरीका है लोगों को मोटीवेशन करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- Frustration को Eliminate करता है। यह इतना आकर्षक होता है की कठिन और कॉम्प्लेक्स चीजों को भी आसानी से समझा जा सकता है इससे लर्नर के मन में कोई frustration पैदा नहीं होता है।
- Practicality: एनीमेशन लर्नर को जीयूआई (GUI) की हेल्प से प्रेक्टिकल perform करने का ऑप्शन भो प्रोवाइड करता है learn-by- viewing, learn-by-doing, और learn by-coaching से सीखने का विकल्प देती है।
- Consistent : सभी learner एक समान principles और skills learn करते हैं ये चीजों को organized तरीके से समझने में मदद करते हैं।
- इसमे आप ऐसे प्रोसेस और चीजों को देख सकते हैं जिन्हें की Practicality दिखा पाना सम्भव नहीं है उदाहरण के लिए, जेओग्राफिकल इवेंट जैसे कि Earthquake या erosion patter
- इसमें हम कॉम्प्लेक्स sequence के प्रत्येक सीक्वेंस को अलग-अलग कर देख सकते हैं जसमे learner के सभी doubt दूर हो जाते हैं।
Disadvantage of Animation
सभी तकनीक की लाभ के साथ कुछ हानियाँ भी होती हैं-
- एनीमेशन प्रोग्राम में learner पूरी तरह से चीजों को Practicality सीख नहीं सकता है।
- Technical point of view से computer animation program शायद ठीक से कार्य करें लेकिन उनको कुरीकुलम में फिट करना इतना आसान नहीं है।
- इन एनीमेशन को स्टोर करने के लिए अलग से मेमोरी या स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होती है।
- इन एनीमेशन को ठीक से प्ले करने के लिए स्पेशन ईक्विपमेन्ट या प्रोग्राम की आवश्यकता होती है जोकि कभी कभी ज्यादा कोस्टली भी होते हैं।
- कम्प्यूटर एनीमेशन को ठीक तरीके से इम्प्लेमेन्ट करने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होती है।