AI यानि Artificial Intelligence ये शब्द तो आपने सुना ही होगा एक Report के मुताबिक आने वाले दिनों में AI की Field में Job Apportunity 74% तक बड़ सकती है । आज ये Most And Demand Technology बन चुकी है , जिसका इस्तेमाल Banking, Medical, Mobile And Computer Technology, Traffic Control, Aviation, Education और लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है यही कारण है कि Artificial Intelligence में Well Educated And Trained Professional और Engineer की Hugged Demand है पर क्या है Artificial Intelligence यानि AI आज इससे जुड़े लगभग हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा Vertexal के इस Article में तो तैयार हो जाइए
Computer Science के इस Intresting And Queries समुन्दर में Deep Driving के लिए सबसे पहले आपको कुछ Childhood Memories की यार दिलाते है आपने भी अपने बचपन में ऐसे खिलौने से जरूर खेला होगा जो हमारी बातो का Repeat करते थे ये Robot होते थे ,Car होती थी या ऐसा ही कोई खिलौना होता था तब आप भी सोचा करते होगे कि क्या मशीन भी हमारी तरह बाते कर पायेंगे शायद तब आपने और मैने Artificial Intelligence ये शब्द भी नहीं सुना था। पर अब तो हम अपने जीवन मै इसका इस्तेमाल कर भी रहे है। और AI के Advanced Version को देख भी रहे है। Google Maps पर Drive करते हुए आपको Root Direction के लिए जो Voice सुनाई देती है वो AI या Artificial Intelligence ही है ,ATM मशीन में पैसे निकालते समय Transactions Guidance देने वाली आवाज भी AI का Example है और Car में बैठते समय Seat Belt लगाने की Request करने वाली आवाज भी AI ही है लेकिन AI इससे कई ज्यादा Complicated और Intelligence Process है तो चलिए जरा आसान भाषा में AI की Defination को समझा जाए ।
What is Artificial Intelligence
तो Exactly क्या है AI या Artificial Intelligence ये जानने से पहले मेरी ओर से एक आसान से सवाल का जवाब दीजिए क्या लगता है । कि इस पूरे Universe में सबसे Complicated चीज क्या है ? जरा दिमाग पर जोर डालिए आपको इसका जवाब पता है और इसका जवाब आपके दिमाग में ही है बिलकुल सही सोचा आपने इस पूरे Universe में सबसे Complicated चीज है इन्सान का Brain जहां तक कि दुनिया में बनाए गए सबसे Complicated Network System और सबसे Powerfull System भी Human Brain की बराबरी नहीं कर सकते है। इसी को बदलने की कोशिश है Artificial Intelligence इसका मतलब कोई Robot बनाना नहीं है लेकिन एक ऐसा Computer वाला दिमाग बनाना है जो इन्सान की तरह सोच सके लेकिन रास्ता बहुत लम्बा है छोटी छोटी AI तो आप हर कही देखते होगें, सुनते होगें अगर आपके पास Alexa है तो वो एक Popular AI Tool है। तो आप जब Facebook चलाते है तो आपको Friend Recommendation मिलते है ना कि फलाने को अपनी Friend List को जोड़िए तो वो भी एक AI का ही काम है। हकीकत ये है कि Artificial Intelligence हर कही है । इसका काम है कि इन्सान के मुकाबले किसी Job को Perfectly करना पर Human Brain की बराबरी न अभी तक हो नहीं पाई है । दुनियाभर के Scientist और Computer Engineer इस काम में लगे हुए है , पर कहा जा रहा है कि साल 2050 तक Artificial Intelligence Human Brain की बराबरी कर लेगा , पर ये बस अन्दाजा ही है ऐस स्पष्ट या पूर्ण रूप से कहना मुश्किल है।
इसका एक Strong Example देखने को मिला था 1997 में जब Deep Blue Computer System ने World Champion Player को Chess में हरा दिया था । Deep Blue IBM का Super Computer था जिसे Chess खेलने के लिए बनाया गया था लेकिन होता क्या था कि इसे कोई और Game खेलने को दिया जाता तो ये Game नहीं खेल पाता क्योंकि कोई भी Computer System सिर्फ वही Task Perform कर पाता है जिसके लिए उसे Program किया गया है तो यही Computer और Human Brain का सबसे बड़ा Different है सबसे बड़ा अन्तर है। अपने आप यह कुछ भी नहीं सीख सकता या इन्सान की तरह नहीं सोच सकता है इसलिए Artificial Intelligence को लेकर के दुनियाभर के Expert दो Group में बटे हुए है।
- पहले तो वो है जो मानते है कि AI इन्सानों के लिए बहुत अच्छे साबित होगे।
- दूसरे वो है जो कहते है कि Artificial Intelligence ये Human Civilization खतरे में आ जायेगी ठीक उसी तरह जैसा कि 2015 में Marvel की Movie “Avengers Age Of Ultron” में दिखाया गया था ।
कुछ Expert यहां तक कहते है कि AI इन्सानों की तरह सोचने लगे तो वो Super Human बन सकते है । और ये तब तक Posible नहीं है जब तक कि AI इन्सानों की तरह सोचने न लगे Complete AI Technology हासिल करने का ये काम अरबों डॉलर की Race है हर देश खुद को आगे रखना चाहता है बहुत सी बातें Publicly Disclosed होती है तो बहुत कुछ Secret भी रखा जाता है। इतना तो पक्का है कि AI को इन्सानों तरह सोचने लायक बना दिया गया तो दुनिया हमेशा के लिए बदल जायेगी
History of Artificial Intelligence
जैसे General Knowledge के लिए अगर हम AI के बारे में बात करे तो इसकी शुरुआत 1956 में USA के DART MOUTH COLLEGE से हुई थी । University के ही Summer Confrence में Young Computer Scientist John Mccarthy ने Artificial Intelligence इस Term को Introduced किया था इस Workshop में जो भी लोग मौजूद थे वे कई सदियों तक AI Research के Leaders रहे थे कई लोग ऐसा भी मानते थे कि बहुत जल्दी मशीन इन्सानों की तरह Intelligent हो जायेंगे और इस काम मै इन्होंने Millions of Dollar का Contribution भी दिया वैसे आज के Artificial Intelligence की बात करें तो ये कई Phase से होकर यहां तक पहुंचा है कि आज कार भी Driver Less हो गई है चलिए इस Journey को थोड़ा करीब से जानते है।
History हम सबने पढ़ी है और शायद ही कोई ऐसा देश हो जिसकी History Book में World War 2 का जिक्र न हो पूरी दुनिया पर World War 2 का Direct या Indirect Impact देखने को मिला था। Actually World War 2 ने ही Neuroscience और Computing को साथ जोड़ने का Thought दिया था । साल था 1943, Britain के Mathematician Alan Turing और Neurologist Grey Walter ये वो दो Brilliant Mind’s थे जिन्होने Intelligence मशीन बनाने का Challenge लिया उस समय Grey Walter न दुनिया के कुछ पहले Robot बनाए और Intelligence Machine का एक Banch Mark Set किया ये ऐसे Computer थे जो इन्सानी समझ को बेवकूफ बना सकते थे यानि अगर इनसे कोई बात करता तो सामने वाले इन्सान को लगता है कि किसी दूसरे इन्सान से बात कर रहे है। पर क्या आप यकीन करेगें कि Artificial Intelligence Technology पर दुनिया को काम करना चाहिए